डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – मंडी
एनटीपीसी समूह ने चालू वित्त वर्ष में 18 दिसंबर को सर्वाधिक तीव्रता से बिजली का 300 बिलियन यूनिट उत्पादन किया है। संस्थान ने यह मील का पत्थर केवल 262 दिनों में हासिल किया जाता है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18 दिन पहले है। एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन के प्रबंधक कारपोरेट सूचना डॉ, अविनाश पाठक ने बताया वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 5 जनवरी 2023 को 300 बिलियन यूनिट उत्पादन को पार कर लिया था। एकल आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 में एनटीपीसी स्टेशनों से 256 बिलियन यूनिट उत्पादन दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। कहा कि एनटीपीसी की स्थापित क्षमता लगभग 74 गीगावॉट है। 5 गीगावॉट नवीकरणीय सहित 18 गीगावॉट से अधिक क्षमता निर्माणाधीन है। कंपनी 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। बिजली उत्पादन के साथ-साथ एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, अपशिष्ट-से-ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन समाधान सहित विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी प्रवेश किया है और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण के लिए बोली में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी है, जो देश की बिजली आवश्यकता का 1/4 योगदान देती है। थर्मल, हाइड्रो, सोलर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी राष्ट्र को विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ बिजली प्रदान करने के लिए समर्पित है। कंपनी एक हरित भविष्य के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।