
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को जिला मंडी के सुंदरनगर में ब्लॉक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली। पूर्व सीपीएस एवं विधायक रहे सोहनलाल ठाकुर के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसजनों एवं समर्थकों ने होटल पोलो रीजेंसी से बस स्टैंड और बस स्टैंड से कंट्रोल गेट तक रैली निकाल प्रदर्शन किया। जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की। मीडिया से बातचीत करते हुए सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का लोकसभा में अपमान किया गया। जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी जातियों एवं धर्मों को एक समान मानते थे। उन्होंने देश में छुआछूत खत्म करने एवं तों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान करने का काम किया और देश के विकास में में महत्वपूर्ण योगदान दिया इस महान शख्सियत के खिलाफ अपमान करना कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि अमित शाह के खिलाफ एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफा की मांग का लेकर संसद से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी।

Author: Daily Himachal News
