डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को लेकर जो 11 सेकंड की वीडियो जारी की गई है वो सरासर झूठी है। इसे भाजयुमो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बात भाजयुमो जिला सुंदरनगर अध्यक्ष उत्कर्ष खत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले भाजयुमो जिला सुंदरनगर अध्यक्ष उत्कर्ष खत्री की अध्यक्षता में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया गया और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष देवांश चंदेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उत्कर्ष खत्री और देवांश चंदेल ने संयुक्त बयान में कहा की कांग्रेस शुरू से ही संविधान निर्माता बाबा साहेब की विरोधी रही है और कांग्रेस नेताओं की वजह से ही उन्हें दो बार लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी के सम्मान में भाजपा समर्थित सरकार ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा था और भाजपा उनकी निष्ठा का पूरा मान सम्मान करती है।