
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के चुनाव में सुंदरनगर के निखिल ठाकुर ने जीत हासिल की है। निखिल ठाकुर की जीत से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पहले निखिल ठाकुर ने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं। वही, मंडी जिला के युवा अध्यक्ष बनने पर सुंदरनगर के नेताओं में भी खुशी की लहर है। निखिल के पिता सोहन लाल ठाकुर भी सक्रिय राजनीति में अपना योगदान दे रहे है। निखिल की युवा कांग्रेस में बढ़ती सक्रियता से उन्हें एक अलग युवा नेता की पहचान मिली है। निखिल ने अपनी जीत का श्रेय युवा कार्यकर्ता को दिया है। जबकि मार्गदर्शन के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही सुंदरनगर व ब्लॉक कांग्रेस मंडी और जिला कांग्रेस कमेटी ने निखिल ठाकुर को जीत पर बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: Daily Himachal News
