डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के कपाही स्थित आरकेएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को ग्रैंड पेरेंट्स-डे और वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि जबकि प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृतिका ने संस्कार विषय पर बेहतरीन विचार प्रस्तुत कर कहा कि डिग्री महज कागज का टुकड़ा है और किसी के व्यवहार से उसकी असलियत का पता चलता है। संसार को संस्कार से जीता जा सकता है अहंकार से नहीं, इसलिए संस्कारित जीवन जीना चाहिए। समिति के चेयरमैन हरि सिंह ठाकुर, निदेशक कर्म सिंह ठाकुर, प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती, एसएमसी प्रधान किरण ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया। चेयरमैन हरिसिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत किया। सुरेंद्र शर्मा ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बधाई दी। उन्होंने अपनी परंपरागत भाषा सीखने सहित अपनी खेती बाड़ी के बारे में जानकारी दें। सुरेंद्र शर्मा ने कहा की स्कूल में बच्चों को काफी कुछ अध्यापको द्वारा सिखाया जा सकता है लेकिन उन्हें अपनी भाषा और संस्कृति से माता-पिता और दादा-दादी ही रूबरू करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोते का पहला दोस्त दादा और दादा का अंतिम दोस्त पोता होता है। इसलिए हमें बच्चों को संस्कार देने चाहिए।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के दादा दादी और नाना नानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फैंसी ड्रेस में सीताराम, हनुमान, कृष्ण राधा, किसान, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुदामा, दूल्हा, फौजी, पहाड़ी बने बच्चे बेहतरीन अंदाज में मंच पर पहुंचे।