
डेली हिमाचल न्यूज़ – ऊना – हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के भदसाली में जमीनी विवाद में चली गोली में पिता पुत्र की दुःखद मौत हो गई। गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ऊना लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतको की पहचान 51 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र जागीर सिंह और 26 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। वही, सूचना मिलते ही गांववासी भी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया। इसके साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना से जुड़ा एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद आरोपी दीपक कुमार फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि घटनास्थल को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। फोरैंसिक एक्सपर्ट की टीम ने तमाम साक्ष्यों को एकत्रित किया है और सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
