डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में हितेश शर्मा सुंदरनगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। हितेश शर्मा इस चुनाव में प्रदेश भर में सबसे अधिक 4663 मतों के साथ जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार इस पद पर नियुक्त हुए हैं। हितेश शर्मा के साथ ही सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र से धैर्य शर्मा, सुंदरनगर ब्लॉक से पवन कुमार और निहरी ब्लॉक से पवन ठाकुर ने इस चुनाव में जीत हासिल की है। अपनी जीत पर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर सहित लोगों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए हितेश शर्मा ने कहा कि यह जीत उनके सभी युवा साथियों की है। जिन्होंने पिछले चार वर्षो से लगातार उनके और संगठन के साथ कार्य किया। इसी की नतीजा है कि वह इस चुनाव में सबसे अधिक वोट प्राप्त कर पाए हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि पूर्व की भांति वर्तमान में भी सभी एकजुट होकर संगठन और कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करेंगे।