डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
प्रो. अनुपमा सिंह प्रो वीसी सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बुधवार को एसपीयू मंडी के सुंदरनगर कैंपस का दौरा किया और वहां पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर फैसेलिटीज तथा रिसोर्सेस का जायजा लिया ताकि आगामी सेमेस्टर की कक्षाओं को इस कैंपस में शुरू किया जा सके। इस मौके पर एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल व उनके सहयोगी एवं एसपीयू मंडी के सहकुलसचिव डॉ. परीक्षित शर्मा भी मौजूद रहे।
प्रो. अनुपमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपीयू सुंदरनगर कैंपस में जो भी संस्थागत आधारभूत ढांचा और संसाधन मौजूद है उन्हें महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के साथ हुए एमओयू के अनुसार उपयोग में लाया जाएगा। प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने कहा कि सुंदर नगर कैंपस में जो भी कोर्सेज शुरू किए जाने हैं वह प्रिंसिपल एमएलएसएम कॉलेज के साथ चर्चा करके आम सहमति बनने के बाद शुरू किए जाएंगे। उम्मीद है की सुंदरनगर कैंपस में फरवरी 2024 से एमसीए, एमबीए व इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। प्रो. वीसी अनुपमा सिंह ने इस मौके पर प्रिंसिपल एमएलएसएम कॉलेज डॉक्टर से छात्रों के हितों के विभिन्न मुददों पर भी बातचीत की।