
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
डीएवी स्कूल सुंदरनगर के पांच बच्चों में “आदित्य चौधरी, सत्यांश , हरीश रांगड़ा, अवतांशा और वरुण” अपने अथक परिश्रम का परचम लहराते हुए जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन पांच होनहारों में आदित्य चौधरी ने 92 परसेंटाइल, सत्यांश ने 91.5 परसेंटाइल, हरीश रांगड़ा ने 90 परसेंटाइल, अवतांशा ने 89.5 परसेंटाइल प्राप्त किए। बच्चों की इस कामयाबी पर विद्यालय में खुशी की लहर है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चुघ के मार्गदर्शन एवम् प्रेरणा के साथ- साथ विज्ञान संकाय के सभी अध्यापकों को दिया है। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों, अभिभावकों एवं डीएवी परिवार सुंदरनगर के सभी पारिवारिक सदस्यों को बधाई दी और बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 757
