
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
वुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में नेताप्रतिपक्ष कक्ष विधानसभा परिसर में आयोजित की गईं। बैठक में विधायक दल ने तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक अपना पक्ष रखेंगे. इसको लेकर विधायकों का क्रम तय हो गया है। इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा आक्रामक रहेगी और हर रोज सुबह 10 बजे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिदिन की रणनीति तय करेगी।

भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होने जा रहा है इसको लेकर भी विधायक दल ने चर्चा करी और 16, 17 फरवरी को कौन-कौन विधायक दिल्ली रवाना होंगे उसको लेकर भी पूर्ण चर्चा की गई। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा, कांग्रेस पार्टी को उनकी विफलताओं के लिए घेरेगी। जिस प्रकार से कर्मचारी वर्ग पूरे प्रदेश में पीड़ित है उसको लेकर भी विधानसभा में पूर्ण रूप से चर्चा की जाएगी और सरकार ने जिस प्रकार से बिलासपुर में जनप्रतिनिधि और जनता के ऊपर एक्शन लिया उसको भी लेकर कल भाजपा आक्रामक रूप में रहेगी। यह जानकारी भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने दी।

Author: Daily Himachal News
