Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस अधिकारी के साथ-साथ, बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं आईपीएस भगत सिंह ठाकुर, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह

थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट पद का दायित्व संभाल रहे आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। भगत सिंह ठाकुर नेशनल लेवल के बॉक्सिंग चैंपियन और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, वॉलीबाल, कबड्डी और खो-खो सहित अन्य खेलों में भी अपना हाथ आजमाते रहते हैं। भगत सिंह ठाकुर खुद तो खेले खेलते ही हैं लेकिन अपने सहयोगी साथियों को भी प्रमोट करते रहते हैं। सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित और भी बहुत से उदाहरण हैं जिन्हें भगत सिंह ठाकुर ने पुलिस विभाग में रहते खेलों के लिए प्रेरित किया और आज वे इन्हीं खेलों के दम पर उंचे मुकाम पर हैं। थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट पद का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यहां पुलिस जवानों को खेलों के साथ जोड़ने का अनुकरणीय कार्य किया है। भगत सिंह ठाकुर कहते हैं कि खेलों से शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है। मानसिक तनाव भी दूर होता है और शरीर बीमारियों से भी कोसों दूर रहता है। इसलिए खुद भी खेलों में दिलचस्पी रखता हूं और जितना संभव हो सके दूसरों को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने का प्रयास करता रहता हूं।

बॉक्सिंग चैंपियन से इंस्पेक्टर और फिर आईपीएस बनने तक का सफर :

शिमला जिला के रहने वाले भगत सिंह ठाकुर कॉलेज से ही बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन बन गए थे और वर्ष 1993 में राष्ट्रीय भारतीयखेल प्राधिकरण में बतौर बॉक्सिंग कोच लगभग 1 साल अपनी सेवाए दी । इसी के चलते भगत सिंह ठाकुर वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपने पुलिस करियर की शुरूआत की। सोलन और पांवटा सहिब में एसएचओ के पद पर सेवाएं दी। इसके बाद वर्ष 2000 में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए और पांवटा साहिब, राजगढ़ और परवाणू में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दी। इसके साथ ही एचपीयू में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भी कार्यभार संभाला। इसके बाद बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2015 में एसपी के पद पर प्रमोट हुए और उसके बाद एसपी किन्नौर के पद पर सेवाएं दी। एस पी स्टेट सी आई डी शिमला और इसके बाद एआईजी रेलवे एंड ट्रेफिक पुलिस, एसपी एस्टेट एंड वेल्फेयर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर और कमांडेंट जुन्गा के पद पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी। 29 सितंबर 2022 से कमांडेंट थर्ड बटालियन पंडोह के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!