डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को चौथी बार राज्यसभा भेजने के लिए हिमाचल से प्रत्याशी बनाया गया है। सिंघवी ने गुरुवार को विधानसभा सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की उनका हिमाचल से नाता है। कांग्रेस पार्टी ने उनको यहां से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है इसके लिए वह आलाकमान का आभार व्यक्त करते हैं। वहीं विपक्ष के तरफ़ से हर्ष महाजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर सिंघवी ने कहा कि चुनाव में प्रतिद्वंदी होना की लोकतंत्र की खूबसूरती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसका लाभ बीजेपी को होता रहा है। ये बात वह मौजुद सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर कह रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला देर से आया है लेकिन सही फैसला आया है कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इससे पहले भी विपक्ष की तरफ़ से नामांकन पत्र भरे जाते रहे हैं लेकिन बहुमत कांग्रेस के पास है इसलिए अभिषेक मनु सिंघवी का विजयी होना तय है।