मंडी : हिट एंड रन मामले में कार बरामद लेकिन चालक फरार, मनाली से बरामद हुई कार, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल

मंडी जिला के पंडोह में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार को मनाली से बरामद कर किया है। लेकिन कार चालक अभी तक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुरूक्षेत्र के एक परिवार ने मनाली जाने के लिए अपनी कार नंबर एचआर 07 एबी 1008 को चलाने के लिए एक ड्राईवर हायर किया था। रविवार शाम को करीब 8 बजे जब यह कार पंडोह के साथ लगते तीन पीपल गुरूद्वारे के पास पहुंची तो कार चालक ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बाईक सवार 20 वर्षीय पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी गांव खंडैल नांडी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राह चल रहे नेपाल निवासी विष्णु पत्र यमबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पंडोह से कुछ आगे जाकर उसने कार को मौके पर छोड़ा और वहां से भाग गया। पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कार का पता लगाकर इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो यह कार मनाली से बरामद हुई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार मालिक से भी पूछताछ की जा रही है जबकि फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भेज दी हैं। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कार बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने धारा 279, 337, 304ए और एमवी एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक का हुआ अंतिम संस्कार तो घायल को मेडिकल कालेज किया गया रेफर :
इस हादसे में मारे गए 20 वर्षीय पंकज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पैतृक गांव में पंकज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पंकज का परिवार इस हादसे के बाद से सदमे में है। वहीं, घायल विष्णु को जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!