डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से लापता किशोरी का शव रामपुर पीजी कॉलेज के पास बरामद हुआ है. 15 वर्षीय पायल 26 जनवरी से लापता थी. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पत चला है कि किशोरी ने खुद जान दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के ब्रो के गांव की पायल 26 जनवरी से लापता था. परिजनों ने 29 जनवरी को उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाना ब्रो में दर्ज करवाई. पुलिस ने अपनी जांच में छात्रा के घर से एक नोट भी बरामद किया है, जिसमें छात्रा ने अपने माता पिता को लिखा, ”मैं आपको इस जन्म तो क्या अगले सात जन्म में भी नहीं मिलूंगी”. कचरे के ढेर में छात्रा का शव बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस छात्रा की हैंडराइटिंग की जांच कर रही है. बता दें कि पायल तुंदन स्कूल में पढ़ती थी. पुलिस छात्रा की कॉल डिटेल की भी जांच की है. फिलहाल, कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने मामले में कुछ युवकों से भी पूछताछ की है।
शिमला पुलिस कर रही जांच :
बता दे की छात्रा कुल्लू जिला से हुई लापता थी. ऐसे में शव रामपुर की सीमा में मिला है तो शिमला पुलिस जांच कर रही है. पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बड़ा सवाल है कि 15 वर्ष की पायल ने क्यों अपनी जान दी, इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं.फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा. मामले में परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।