डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी शहर के अंतर्गत राजस्व व भूमि संबंधी मामलों में जालसाजी करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर ने मामले में आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 466, 467, 468, 471और 447 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता ओमेश्वर सेन पुत्र अशोक पाल सेन निवासी भवानी पैलेस मंडी के शिकायत पत्र पर एफआईआर दर्ज किया है।शिकायतकर्ता के अनुसार मामले में आरोपी और उसके बेटे ने स्वामित्व में दर्ज भूमि के विभिन्न हिस्सों को हड़पने के लिए राजस्व और भूमि संबंधी दस्तावेजों की जालसाजी व राजस्व और भूमि दस्तावेजों का फर्जी समझौते की जालसाजी करके विभिन्न हिस्सो को हड़प लिया। आरोपियों ने फर्जी राजस्व और भूमि संबंधी दस्तावेजों जैसे फर्जी बिक्री समझौते और फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का उपयोग करके इस भूमि पर अवैध रूप और जबरदस्ती कब्जा कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस थाना सदर मंडी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और आगामी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए जा रहे हैं।