डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर
बिलासपुर जिला के उपमंडल श्रीनयनादेवी के दबट गांव में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से गहने लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पंजाब की ओर फरार हो गए है। शिकायत मिलने पर कोट कहलूर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में गांव दबट की एक महिला ने बताया है कि वह बुधवार शाम के समय गांव की एक अन्य महिला के साथ सड़क किनारे बैठी थी। इसी बीच एक कार उनके पास आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे। एक लड़ने ने पंजाबी में गुरु का लाहौर को जाने का रास्ता पूछा। रास्ता बताने ही लगी कि उसने बगल से पिस्तौल निकालकर उसके गले पर रख दी। उन में से एक आरोपी ने उसके कानों से सोने की बालियां और दूसरे ने साथ बैठी महिला के कानों से दो सोने के टॉप्स जबरदस्ती उतार लिए। वारदात के समय एक युवती और एक युवक कार में ही बैठे रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी गुरु का लाहौर की तरफ भाग गए। इसके उपरांत पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए अरिपीयों को कीरतपुर के समीप दबोच लिया ओर उनसे महिलाओं के गहने भी बरामद कर लिए है। वही आरोपियों के पास से मिली पिस्टल भी नकली पाई गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि सभी आरोपियों को थाना में तलब किया गया है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।