डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के कराड़ा गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने खुद ही अपने पेट पर चाकू से बार कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को अस्पताल से घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि व्यक्ति को इस तरह मृत हालत में अस्पताल लाया गया है। जिस पर थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया टीम सहित अस्पताल पहुंचे। देखा तो पाया कि अमन कुमार (24) पुत्र राजकुमार गांव व डाकघर कराड़ा तहसील व जिला हमीरपुर मृत हालत में पड़ा है पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के पिता ने बताया कि बेटे ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी और पुणे में नौकरी करता था। घर पर अपनी पत्नी के साथ था इसी दौरान युवक ने चाकू से अपनी छाती पर बार कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई थी और एक महीने की बेटी भी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव को मृतक के परिवारजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।