डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी से पंडोह के बीच चल रहे फोरलेन के कार्य के कारण पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन दो-दो घंटे का ट्रैफिक ब्लॉकेज लगाया जा रहा है, और इसके कारण स्थानीय लोगों तथा टूरिस्टों को आ रही समस्याओं के कारण इसमें बदलाव करने के लिए कल यानि शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक बुलाई गई है। क्योंकि दिन के समय भारी ट्रैफिक होने के कारण इस सुझाव पर मीटिंग में विचार किया जाएगा कि कार्य करने के लिए मध्य रात्रि के समय ट्रैफिक ब्लॉकेज दिया जाए। एसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शनिवार 27 अप्रैल को प्रतिदिन लगाए जाने वाला दिन के समय का ब्लॉकेज आगामी आदेश तक नहीं लगेगा, मीटिंग में जो ब्लॉकेज का नया शेड्यूल तय होगा इसकी सूचना मीडिया में दे दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी से नेरचौक की तरफ मंडी शहर के पास पुलघराट के पास लगाया जा रहा मध्य रात्रि का ब्लॉकेज अभी कुछ दिन तक जारी रहेगा।