
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी –
जिला मुख्यालय मंडी से बिलासपुर स्थित AIIMS के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस मंडी से नेरचौक, धनोटु, सुंदरनगर, हराबाग, जड़ोल, भुवाना, बरमाणा, घागस, बिलासपुर और नौणी होते हुए AIIMS पहुंचेगी और इसी रूट से वापिस मंडी आएगी। मंडी से यह बस सुबह 8 बजे चलेगी, सुंदरनगर से सुबह 08:40 बजे, घाघस पहुंचेगी 09:30 बजे, बिलासपुर 10 बजे और AIIMS पहुंचेगी सुबह करीब 10:20 बजे तक तथा AIIMS से मण्डी के लिए चलेगी शाम 04:30 बजे, बिलासपुर से चलेगी शाम 5 बजे, घागस से शाम 05:30 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी शाम 06:20 बजे और शाम 7 बजे मंडी पहुंचेगी। इस बस सेवा की समयसारिणी OPD को ध्यान में रखते हुए बनाए गई है जिससे लोग अपना चैकअप करवा कर वापिस इसी बस में आ सके। इस बस में सभी प्रकार के कार्ड और महिलाओं को 50% छूट भी प्रदान की गई है। हिमाचल पथ परिवहन की ओर से कहां गया है कि इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए। जिस से उन्हें AIIMS जाने के लिए बार बार बस न बदलनी पड़े।


Author: Daily Himachal News
