डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – करसोग
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि जिस तरह की शब्दावली का विक्रमादित्य सिंह इस्तेमाल कर रहे हैं उससे यही प्रतीत हो रहा है कि उन्हें यह शिक्षा घर पर नहीं मिली है बल्कि उनकी पढ़ाई कहीं बाहर हुई है। करसोग विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा कि उन्हें मंडी के रक्षक के बजाय भक्षक कहने से यही बात साबित हुई है क्योंकि कभी भी विक्रमादित्य सिंह के माता-पिता तक ने उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का चयन नहीं किया। बतौर सीएम रहते उन्होंने पूरे प्रदेश का समान दृष्टि से विकास करवाया। लेकिन विक्रमादित्य सिंह जिस तरह से मंडी का अपमान करने पर तुले हुए हैं उसका खामियाजा उन्हें हर हाल में भुगतना पड़ेगा। मंडी की जनता मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र से मदद मिलने के बाद भी प्रदेश की सड़कों की दशा नहीं सुधारी गई। आज अगर सड़कों पर चलते हैं तो कमर दुखने लग जाती है और इस बात अहसास खुद विक्रमादित्य सिंह को भी हो रहा होगा। बतौर मंत्री रहते वे अपने विभाग के माध्यम से भी जनहित में काम करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। कोई काम किया नहीं और अब मंडी की जनता के बीच वोट मांगने किस मुहं से जा रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज सुख की सरकार में खुद सीएम सुक्खू भी सुखी नहीं है। वह भी इस बात को लेकर दुखी हैं कि उनके विधायक उन्हें छोड़कर जा रहे हैं और सरकार भी जाने वाली हैं। अपने विधायकों पर पहरा बैठा रखा है ताकि वो कहीं भाग न जाएं। लेकिन विधायक अगर गए हैं तो सीएम सुक्खू की नाकामियों की वजह से गए हैं।