डेली हिमाचल न्यूज़ : पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें कई छात्र पास हुए तो कई फेल हो गए। इसी कड़ी में पांवटा साहिब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ताज़ा मामले में पांवटा साहिब के सूरजपुर से एक बहुत ही दुःखद मामला सामने आया है जिसमें की एक 18 वर्षीय युवक ने 12वीं की कक्षा में फेल होने की बजह से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। माता बेसुध हैं और चाचा का रोरोकर बुरा हाल है।
बता दें कि युवक सूरजपुर का रहने वाला था और 12 वीं की कक्षा में दूसरी बार फेल हुआ था। उसके पिता HRTC बस के कंडक्टर है और उसकी एक बड़ी बहन भी है। युवक की चाची ने बताया कि फेल होने से उस पर किसी भी प्रकार का परिवार या कहीं से भी कोई दबाव नहीं था न ही उस पर किसी ने कोई नाराज़गी जताई थी। उन्होंने बताया कि पिछले 12वीं परिणाम घोषित होने के बाद घर में सब कुछ ठीक था। लेकिन रोहित ने फंदा क्यों लगा लिया यह समझ से बाहर है। वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।