डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन जब कोई सुराग न मिला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज कराई प्राथमिकी में नाबालिग के पिता बोहरु राम ने कहा है कि 19 अप्रैल की रात को उसकी बेटी अपने कमरे में सोने गई थी। 20 अप्रैल को तड़के करीब 4 बजे जब उसकी मां कमरे में गई तो वह वहां पर मौजूद न थी। वह घर से करीब 10 हजार की राशि और आधार कार्ड भी साथ ले गई है। उन्होंने हर जगह उसकी तलाश की हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै, लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पिता के अनुसार करीब दो माह पहले भी नाबालिग घर से बिना बताए कही चली गई थी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर नाबालिग को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।