करसोग : नाहवींधार मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुती के लिए 7 मई तक करे आवेदन…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – करसोग

मंडी जिला के करसोेग के नाहवींधार पंचायत में 12 से 15 मई 2024 तक पहली बार जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय जिला स्तरीय नाहवींधार मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याएं व दिन के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। जिनमें भाग लेने के लिए क्षेत्र के गायक कलाकार अपने आवेदन सीधे तौर पर मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग कार्यालय में भेज सकते है। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि जो कलाकार जिला स्तरीय नाहवींधार मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुती देना चाहते है वह अपने आवेदन 7 मई 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन  और माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदकों को ई-मेल आईडी sdmmanksg@gmail.com पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों की संख्या अधिक होने पर ऑडीशन के माध्यम से कलाकरों का अंतिम चयन मैरिट आधार पर किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। जिनमें बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल और कबड्डी शामिल है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए यह खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी टीमें इन खेलों में भाग लेना चाहती है वह भी मेले से संबंधित खेल समिति से संपर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!