
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेताओं को लगता है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा भेजी गई प्रत्याशी कंगना रनौत को चुनाव जीता कर लाना उनका फर्ज है। यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन खुराना द्वारा मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मी आम कार्यकर्ता के साथ-साथ भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं और पूर्व विधायकों को फटकने नहीं देती है। सुरक्षाकर्मी धक्का देकर निकाल देते हैं। इस कारण कंगना से मिलने वाले लोग और नेता उन तक पहुंच नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में किसी कार्य और समस्या को लेकर लोगों को अपने चुने हुए प्रत्याशी के पास जाना पड़ता है। लेकिन कंगना रनौत हर मंच से सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे भी बात कर वोट मांगने का कार्य करती हैं। इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता अपने किसी भी कार्य को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाएगी या अपने प्रत्याशी के पास। जयवर्धन ने कहा कि मनाली में अपने घर के आसपास रहने वाले लोगों की ओर कंगना देखती तक नहीं है। लेकिन उनके घर में पड़ोस से पानी गिर जाए तो शिकायत करने अवश्य पहुंच जाती हैं। बेशक कंगना रनौत एक अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन एक समाज सेवक के तौर पर उनका योगदान शून्य है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
