डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान सुंदरनगर में किया गया। इस अवसर पर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर के पुनर्वास अधिकारी डॉ. प्रियदर्शी मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास एवं दैनिक जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान सुंदरनगर की प्रधानाचार्या नीलम लगवाल ने छात्राओं को अपने नित्य क्रियाकलापों में योग को भी शामिल करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में करीब 120 छात्राओं ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं को योग अनुदेशिका के निर्देशन में संपन्न किया। कार्यक्रम में दैनिक जीवन में उपयोगी विभिन्न सामान्य योगासनों का प्रदर्शन किया गया तथा सभी आगंतुकों को स्वास्थ्यवर्धक आहार भी समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर के सौजन्य से वितरित किया गया। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर के नैदानिक/पुनर्वास मनोवैज्ञानिक, शुभम मिश्रा ने विशेष योग्यता वाले बच्चों का संस्थान सुंदरनगर एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं इस वर्ष के विषय “योग-स्वयं एवं समाज के लिए” पर प्रकाश डाला।