मंडी/थुनाग,22 अगस्त: मंडी जिला के तहत बारिश के कारण हुई नुकसान का जायजा लेने को लेकर शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा एक बाद एक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। विक्रमादित्य सिंह द्वारा अपने दौरे के दौरान सर्वप्रथम जहां उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत कासन का दौरा किया गया वहीं विधायक ने इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के थुनाग का दौरा किया। विक्रमादित्य ने थुनाग पहुंचकर तीन दिन पहले आए मलबे के सैलाब के कारण थुनाग बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके साथ विक्रमादित्य ने प्रभावितों के साथ संवाद कर मौका पर हुए नुकसान के बारे में भी आकलन लिया गया। जानकारी देते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने मनुष्य कुछ नहीं कर पाता है। लेकिन भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने को लेकर सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र के लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं और क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की गई है। थुनाग में बारिश के साथ मलबे आने से हुए नुकसान को लेकर हरसंभव मदद की जाएगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी उनके द्वारा आवाज उठाई जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपना गृह क्षेत्र होने के कारण उन्हें पूरा विश्वास है कि वे क्षेत्र में राहत कार्य को लेकर जल्द प्रभावी कदम उठाएंगे।