
शिमला,22 अगस्त: हिमाचल प्रदेश की माटी देव परंपराओं एवं लोक संस्कृति का पर्याय है। इसी कड़ी में प्रदेश के 52 धार्मिक व वीर स्थलों से एकत्रित की गई माटी की पोटली आज सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट की। इस माटी का प्रयोग अन्य राज्यों से लायी गई मिट्टी के साथ नई दिल्ली में नई सेन्ट्रल विस्टा परियोजना (नए संसद भवन) में निर्माणाधीन एक राष्ट्रीय स्मारक के लिए किया जाएगा। इस मिट्टी को प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों, देवालयों, बौद्ध मठों, तीर्थ स्थलों तथा प्रदेश के विभिन्न वीर सपूतों की जन्म स्थली से एकत्रित किया गया है।निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग डॉ. पंकज ललित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 247
