हिमाचल प्रदेश में आज रात से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, नदी नालों का बढ़ेगा जलस्तर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – प्रदेश में मॉनसून के दस्तक के साथ ही इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन आज मध्य रात्रि से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है और यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। अगले तीन दिन तक मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में 5 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ भी प्रवेश कर रहा है जिसके कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। इस दौरान विज़िबिलिटी भी कम रहेगी साथ ही नदी नाले भी उफान पर रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 4 जुलाई व 5 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा प्रदेश में आज रात से पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हो जाएगा।पूरे प्रदेश में इस दौरान बारिश होगी साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर व मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान धुंध के कारण विज़िबिलिटी भी कम रहेगी। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर रह सकते है साथ ही भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के 5 जुलाई से प्रवेश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, चंबा व किनौर के ऊंचे स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।वहीं सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस दौरान धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम होने कारण वाहन ध्यान से चलाएं। गत 24 घंटो के दौरान मंडी- सुंदरनगर में 110 मिलीमीटर, वहीं शिमला में 84 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अगले कुछ दिनों में कांगड़ा और मंडी के कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!