डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने पोलो रीजेंसी स्थित निजी कार्यालय पर लोगों की जन समस्याएं सुनी। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने सोहनलाल ठाकुर को बिजली, पेयजल, सड़क सहित स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्ति बारे व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया। सोहनलाल ठाकुर ने लोगों की सभी समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का शीघ्रता से निवारण करने के निर्देश दिए। सोहनलाल ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने का कार्य किया जाए ताकि आमजन को बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।