मंडी, 26 अगस्त: मंडी में कराधान विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी की राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने बिना बिल ले जा रहे 5 लाख के मोबाइल पकड़े व जुर्माना वसूला है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी जिला मनोज डोगरा ने बताया कि बीती आधी रात को जिले के सलापड़ क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गई। निरीक्षण टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी मंडी सुनील कुमार ने किया जिसमें सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी वरूण शर्मा तथा चालक चिरंजी लाल शामिल रहे। इस दौरान एक निजी वाहन जो की बाहरी राज्य के नंबर वाला था को जब शक के आधार पर रोका गया तथा उसकी तलाशी ली गई तो उसमें मोबाइल फोन बरामद किए गए। वाहन का चालक इस माल जो लगभग पांच लाख की कीमत का था को कोई भी उचित दस्तावेज व बिल नहीं दिखा पाया। इस पर उसे 1 लाख 61 हजार रूपए का जुर्माना लगाया कर वसूल किया गया। यह सारी कार्रवाई जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर की गई। उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज जिला मंडी मनोज डोगरा ने कहा कि जीएसटी अधिनियम प्रावधानों का पालन करना अनिवार्य है तथा इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई चलती रहेगी।