मंडी/विशाल, 31 अगस्त (विशाल वर्मा) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के औट थाना के अंतर्गत दवाड़ा के समीप एक जीप के ब्यास नदी में गिर जाने के कारण दो व्यक्ति घायल हो गए जबकि जीप चालक लापता बताया जा रहा है तथा पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार औट के दवाडा के पास एक गाडी नंबर HP 82A0563 बुधवार को ब्यास नदी मे गिर गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमे से दो व्यक्ति गाड़ी से बाहर गिरकर घायल हो गए। जिनकी पहचान सोम देव 25 वर्ष पुत्र नैणु राम निवासी गांव सुचैहण तहसील सैन्ज जिला कुल्लू व वीर सिह 54 बर्ष पुत्र लगन सिह निवासी मदाणा तहसील सैन्ज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा दिया गया है. तथा गाडी चालक ठाकर दास 27 वर्ष पुत्र डाबे राम निवासी गांव शालानाला डा थलौट तहसील औट जिला मंडी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। और लापता जीप चालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जीप के ब्यास नदी में गिरने से 2 लोग घायल हुए हैं जबकि जीप चालक लापता है. उन्होंने कहा कि लापता जीप चालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।