Mandi News – नागरिक अस्पताल रत्ती के अधीक्षक हीरा लाल ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नागरिक अस्पताल रत्ती में कार्यरत अधीक्षक ग्रेड-II हीरा लाल ठाकुर के आकस्मिक निधन से पूरे स्वास्थ्य विभाग सहित मिनिस्टीरियल स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई है। हिमाचल प्रदेश मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2025 की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से हीरा लाल ठाकुर का आकस्मिक निधन हो गया। उनके असमय निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि विभागीय सहकर्मी और कर्मचारी वर्ग भी गहरे सदमे में है। स्वर्गीय हीरा लाल ठाकुर जी मूल रूप से गांव बंगू, थाटा घनयार, तहसील बालीचौकी के निवासी थे। वे वर्तमान में नागरिक अस्पताल रत्ती में अधीक्षक ग्रेड-II के पद पर कार्यरत थे। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने अपने कार्य, अनुशासन और ईमानदारी से विभाग में एक अलग पहचान बनाई। सहकर्मियों के अनुसार वे अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग, सहयोगी और व्यवहार कुशल अधिकारी थे।

प्रदेश अध्यक्ष नवल शर्मा ने कहा कि हीरा लाल ठाकुर जी एक कर्मठ, ईमानदार और जिम्मेदार कर्मचारी थे। उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग ने एक अनुभवी और समर्पित अधिकारी को खो दिया है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा का जाना विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।

हिमाचल प्रदेश मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!