मंडी : प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 20 हजार मेधावियों का बीते चार वर्षों से चला आ रहा इंतजार खत्म होने वाला है। मंडी जिला मुख्यालय में 8 जून को प्रदेशस्तरीय लैपटॉप वितरण और शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंडी में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण और शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंडी में किया जा रहा है। मेधावियों को पहली बार आधुनिक तकनीक वाले 41 हजार 550 रुपए की कीमत वाले लैपटॉप दिए जाएंगे। पूर्व की सरकारों के समय 10 से 12 हजार रुपए की कीमत के लैपटॉप दिए जाते रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंडी शहर के पड्डल मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशभर के विद्यार्थी, शिक्षा विद और अभिभावक अपने-अपने उपमंडल में एकत्र होकर वर्चुअल माध्यम से मंडी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।