डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर
मंडी जिला के पधर उपमंडल के सिविल अस्पताल पधर के समीप डेली नीड्स की एक दुकान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश कुमार निवासी बसेहड़ पधर की दुकान में अचानक आग लग गई और अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार रात की है जब लोग अपने घरों पर दिवाली मना रहे थे। जगदीश कुमार अपनी दुकान बंद कर अभी घर पहुंचा ही था कि पीछे से दुकान में आग लगने की खबर मिल गई। वहीं, आसपास के लोगों ने दमकल विभाग पधर को सूचना दी और दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता है उस समय तक दुकान के अंदर रखे दो फ्रिज सहित पूरा सामान जलकर राख चुका था। वहीं, आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 660