डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के समाजसेवी एवं युवा नेता अभिषेक ठाकुर ने एचआरटीसी के सुंदरनगर डिपो की सभी बसों को फोरलेन से चलाने के निर्णय को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से सुंदरनगर के गांव भवाणा, कांगू, सलापड़, खुराहल, सेरीकोठी, धवाल, बटवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा से वंचित रहना पड़ेगा। इन क्षेत्रों के लोग उक्त रूटों पर चलने वाली बसों में सफर करने के लिए अपने क्षेत्र से फोरलेन पहुंच कर भारी भरकम किराया खर्च करने से आर्थिक हानि भी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि निगम के सुंदरनगर डिपो की बसों पर प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों से सरकारी कार्यालयों में नौकरी करने वाले कर्मचारी प्रतिदिन सफर करते हैं। इसके साथ स्कूल और कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी इस निर्णय से सीधे तौर पर प्रभाव पड़ेगा। अभिषेक ठाकुर ने प्रदेश सरकार से स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए निगम के सुंदरनगर डिपो की कुछ बसों को वाया सलापड़- बरमाणा से फोरलेन और फिर डैहर होकर चलाने की मांग की है।