सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटाने पर सुंदरनगर में एबीवीपी का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार को दी चेतावनी…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

प्रदेश सरकार द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को एबीवीपी संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा घटाने के खिलाफ एमएलएसएम कॉलेज में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिला संयोजिका साक्षी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र हित्तों के लिए आवाज उठाना हमेशा से इतिहास रहा है। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटाना शिक्षा के प्रति वर्तमान सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाता है और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजनीतिक बदले की भावना से एसपीयू को बंद करने का षड्यंत्र रच रही है और छात्रों के भविष्य से खिलवाड कर रही है। वहीं इकाई उपाध्यक्ष इशिता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पहले से ही अपने प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को लेकर सुर्खियों में रहा है। प्रदेश की सरकार अपने बदले की राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही और छात्रहितों को अनदेखा करना सरकार का काम बन गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने के लिए लंबा आंदोलन किया ताकि विद्यार्थियों को अपना काम करवाने के लिए शिमला न जाने पड़े और परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हों सके। प्रदेश के छात्रों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार नहीं सहा जाएगा और इसका खामियाजा प्रदेश की सरकार को जरूर झेलना पड़ेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!