डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
महिला पुलिस थाना मंडी के तहत आरोपी द्वारा औट क्षेत्र की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला के उसके मित्र के साथ फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता महिला के बयान के आधार पर महिला पुलिस थाना मंडी ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-सी और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए बुधवार को एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मामले में महिला पुलिस थाना मंडी द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की आगामी प्रक्रिया जारी है और गवाहों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 884