डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विद्युत उपमंडल सुंदरनगर में 22 फरवरी गुरुवार को 11 केवी चुरड़ फीडर एवं एस-2 की लाइन शिफ्टिंग स्वयं निष्पादन कार्य के कारण भोजपुर एवं पुराना बस स्टैंड क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। फीडर प्रभावित क्षेत्रों में भोजपुर, महावीर स्कूल, डदयाल, रिडा, हवानी, थला, चतरोखड़ी, पुराना बस स्टैंड, चांगर और नरेश चौक सहित आसपास के क्षेत्र शामिल है। सहायक अभियंता ई. राजन गौर ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 937