डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में 55 वर्षीय महिला की संदिग्धावस्था में हुई हत्या मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर जोगेंद्रनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महिला की हत्या में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों के साथ दो नाबालिगों की भी संलिप्तता पाई गई है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि सामुहिक दुष्कर्म के बाद महिला को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस जांच में यह भी पाया गया है कि मृतक महिला समेत सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे। सामूहिक बलात्कार कर महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोप में नामजद दो नाबालिगों समेत कुल पांच आरोपितों की संलिप्तता का जिक्र करते हुए स्थानीय पुलिस ने हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। महिला हत्या मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया था। बीती देर रात आरोपितों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लेकर जब सख्त पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया। बताया कि पुलिस प्रारंभिक जांच में भी महिला की हत्या मामले में पुलिस को बलात्कार का अंदेशा था कि बलात्कार के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर पुलिस और फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान लाश पर गहरे घाव मिले हैं। शरीर के कई हिस्सों से कपड़े भी गायब होना भी बलात्कार की संभावना को प्रबल कर रहा था। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन की अगुवाई में स्थानीय पुलिस की कई टीमों हर पहलू को ध्यान में रखकर जब जांच आगे बढाई तो महज 24घंटे के भीतर सफलता मिली। डीएसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मंडी पठानकोट हाईवे पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को संदिग्धों की फुटेज के इनपुट भी मिल गए। मामले में नामजद कुछ लोगों को भी पुलिस ने सोमवार को ही डिटेन कर गहनता से पूछताछ भी की थी। उसी के आधार पर पांच आरोपित पुलिस हिरासत में आये है। मामले में आगामी जानकारी अम्ल में लायी जा रही है।