सुंदरनगर : पुलिस ने वाहन चालकों कसा शिकंजा, ओवर स्पीड वाहनों के कांटे 14 चालान…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बुधवार को पुलिस थाना सुंदरनगर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोरलेन पर स्थित जड़ोल में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस बल द्वारा हाई स्पीड रडार गन के माध्यम से वाहनों की गति को चेक किया गया। अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 ओवर स्पीड वाहनों के चालान काटे गए हैं। इसके साथ वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना है। इसको लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर और ट्रैफिक विंग द्वारा ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई के लिए किरतपुर-मनाली पर स्थित जड़ोल में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस टीम ने 14 वाहनों चालकों को निर्धारित रफ्तार से अधिक वाहन चलाने के लिए चालान काटे गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, लेन में ड्राइविंग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग, हेल्मेट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने के लिए भी जागरूक किया गया। भारत भूषण ने लोगों से निर्धारित स्पीड पर ही वाहन चलाने की अपील की है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!