डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला निवासी आकाश ठाकुर देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वॉयस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए हैं। आकाश ठाकुर मूलतः मण्डी जिला के सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं। आकाश की जमा दो तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीएवी मंडी से हुई। इसके बाद वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई की और आइएमटी ग़ाज़ियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की। वह फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा आकाशा एक उम्दा गायक भी माने जाते हैं। उनके गए गीत ’’मां थी तो बात थी’’ को यू ट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था। वह आइआइएम मुम्बई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आइआइएम, आइआइटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं। इससे पहले आकाश रिलायन्स ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। आकाश को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फ़र्टिलाइज़र कम्पनियों में एशिया पैसिफिक, मिड्ल ईस्ट और भा