
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर यहां धनोटू के निकट स्थित आशीयाना रेस्टोरेंट के फोर व्हीलर से बैटरी चोरी हो गई है। रविवार सुबह जब रेस्टोरेंट का कर्मचारी फोर व्हीलर (महेंद्र जीतो)को बाजार ले जाने लगा तो वह स्टार्ट न हुआ। जांच करने पर उसकी बैटरी चोरी पाई गई। फोर व्हीलर के मालिक ने बैटरी चोरी को लेकर थाना धनोटू में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार धनोटू के निकट स्थित आशीयाना रेस्टोरेंट का फोर व्हीलर शनिवार रात को रोजाना की तरह बाहर सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। रविवार सुबह जब रेस्टोरेंट का कर्मचारी बाजार जाने के लिए फोर व्हीलर को स्र्टाट करने लगा तो कापी देर तक नाकाम होता रहा। जब उसने वाहन को जांच तो पाया कि उसकी बैटरी चोरी हो गई है। वाहन मालिक राकेश सेन ने बैटरी चोरी होने को लेकर थाना धनोटू में प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया धनोटू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है


Author: Daily Himachal News
