
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भाजपा के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के महामंत्री ओम प्रकाश नायक और मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भारद्वाज को भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने मंडी टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। ओम प्रकाश नायक व सुरेंद्र पाल भारद्वाज कि एडवाइजरी कमेटी में नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। ओम प्रकाश नायक व सुरेंद्र पाल भारद्वाज ने अपनी नियुक्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता और विधायक राकेश जम्वाल सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जो विश्वास उन पर जताया गया है, वह उस पर खरा उतरने को पूरा प्रयास करेंगे।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 578
