डेली हिमाचल न्यूज़ : लेह
केंद्र शासित राज्य लद्दाख के लेह जिला में शनिवार को सेना का वक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक जेसीओ सहित 9 जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के कियारी के समीप पेश आई है।
लेह की एसएसपी नित्या ने कहा कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे और यह वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि रास्ते में वाहन के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन शाम 4.45 बजे खाई में गिर गया जिस कारण 9 सेना के जवानों की मौत हो गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलो सैनिकों को सेना की चिकित्सा अस्पताल पहुंचाया गया जहां 8 जवानों को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बाद में एक और जवान की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि एक अन्य जवान का उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।