डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत भोजपुर बाजार में एक युवक मोबाइल की एक दुकान से दिन दहाड़े एक आईफोन ले उड़ा। काफी देर तक छानबीन के बाद युवक को फोन के साथ शुकदेव वाटिका में बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोबाइल का कारोबार करने वाले नितिन महाजन ने बताया दुकान से फोन के इस तरह से गायब होने के बाद जब उन्होंने चोरी की संभावना को देखते हुए तुरंत सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें युवक फोन को उठाकर जेब में ले जाता हुआ दिखा। थोड़ी ही देर उन्होंने फुटेज को अपने दोस्तों को भेजा। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोन को चोरी कर आरोपी युवक शुकदेव वाटिका पहुंच गया। वहां पर वह अपनी आईफोन की आईडी बना रहा था। लेकिन फोन लॉक होने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाया। समीप बैठे कुछ युवकों ने आरोपी से पूछा तो उसने आईडी बनाने की बात की। इससे पहले वाटिका में पहले से बैठे युवक वायरल वीडियो को देख चुके थे। उन्होंने तुरंत इसका सूचना दुकान मालिक को दी। जिसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को फोन के साथ धर लिया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल के साथ धरे गए युवक से पूछताछ की जा रही है।