डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत रोपा गांव की महिला ने अपनी सास और ससुर पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में मनु पत्नी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो गए हैं। बीते शुक्रवार रात वह अपने कमरे में सोई हुई थी। तभी उसका ससुर धर्म सिंह शराब के नशे में वहां आया और कमरे के बाहर से गंदी गालियां निकालने लगा। जब उसके पति ने ससुर को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान उसकी सास सीमा देवी वहां आई और बालों से पकड़ कर उससे मारपीट करने लगी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और ससुर पहले भी दहेज के नाम पर उसके साथ मारपीट कर चुके है और घर से बाहर निकालने की धमकी देते हैं। इस संदर्भ में पहले भी बाल विकास अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग के बाद समझौता हुआ था। लेकिन सास और ससुर का रवैया बदला नहीं है।
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।