डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भारी बरसात से समूचे प्रदेश के साथ नाचन विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों ने भारी त्रासदी झेली है। लेकिन दुख का विषय है कि आपदा के इस दौर में नाचन विधायक विनोद कुमार लोगों की सहायता करने के बजाए ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं। शनिवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि तीन बार के विधायक द्वारा जिस तरह से बल्ह के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत सामग्री के नाम पर दुर्व्यवहार किया गया है, वह ऐसे पद पर सुशोभित व्यक्ति को कदापि शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के चुनाहन, पादरू, जट का नाला और छपराहण सहित अन्य क्षेत्रों में बादल फटने से लोगों के घर, शौचालय, खेत बह गए हैं। सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। देवीदड़ सड़क मार्ग धंस चुका है। पहाड़ी खिसकने की संभावना को देखते हुए छपराहण में 34 परिवारों को सुरक्षित निकाल दूसरी जगहों पर भेजा गया है। प्रभावित परिवारों को राहत और सहायता राशि देने के लिए बल्ह प्रशासन की पूरी टीम सराहनीय कार्य कर रही है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से क्षतिग्रस्त अधिकांश सड़क मार्ग को ठीक किया जा चुका है। लेकिन नाचन विधायक द्वारा जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यवहार किया गया है। उसे लेकर स्थानीय जनता में भारी रोष है।