डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सरकाघाट – मंडी जिला पुलिस का नशे के सौदागरो के खिलाफ छेड़ा अभियान लगातार जारी है और लगातार पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है लेकिन उसके बावजूद भी लोग नशा तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामले में सरकाघाट पुलिस टीम ने 1 किलो 934 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सरकाघाट पुलिस टीम क्षेत्र में नाकाबंदी पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर जब कार सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 1 किलो 934 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सरकाघाट निवासी के रूप में हुई है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।