
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत मिलने पर हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने खुशी जताते हुए इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जीत से साबित किया है कि केंद्र में जो कार्य भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार जनहित के कल्याण के लिए कर रही है उससे समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के फायदा पहुंच रहा है। देश की जनता का कांग्रेस पार्टी से विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। उन्होंने कहा कि इस सेमीफाइनल ने जता दिया है कि अगले वर्ष भाजपा एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक बनायेगी। इधर, भाजपा के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर ने भी राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर खुशी जताई है। जिला भाजपा के महासचिव ओम प्रकाश नायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंदरनगर में इस जीत पर लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस अवसर पर मंडल भाजपा महामंत्री जितेंद्र शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
