
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत गत 22 जून को रो-पाली के निकट नहर में गिरे 20 वर्षीय युवक का शुक्रवार शाम को बीएसएल जलाशय शव बरामद हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में भेज दिया है। जहां शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी गांव लहड़ा डाकघर बृखमणि तहसील बल्ह 22 जून को रो-पाली गांव के निकट बीएसएल नहर में जा गिरा था। युवक की काफी तलाश करने पर भी शव बरामद न हो पाया था। शुक्रवार शाम को जलाशय किनारे से जा रहे कुछ लोगों ने पानी में शव को बहते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वही, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। डीएसपी भारत भूषण ने जलाशय से शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
